July 20, 2025, 5:45 am
spot_imgspot_img

2025 की सबसे कूल फिल्म स्मर्फ्स -18 जुलाई से सिनेमाघरों में

मुंबई। अगर आप अपने दोस्तों के साथ किसी मज़ेदार और यादगार फिल्म आउटिंग की तलाश में हैं, तो स्मर्फ्स मूवी बिल्कुल आपके लिए है। एनर्जी, ह्यूमर और दिल से भरी ये फिल्म 2025 की सबसे कूल फिल्म है जो दोस्ती की ताकत और साथ निभाने की खूबसूरती को सेलिब्रेट करती है — चाहे एडवेंचर कितना भी पागलपन भरा क्यों न हो! यह मूवी 18 जुलाई से सिनेमाघरों में प्रसारित की जा रही है।

चाहे आप अपने फ्रेंड्स गैंग के साथ हों या फैमिली के साथ आउटिंग की प्लानिंग हो — ये फिल्म सभी को साथ लाती है एक फन-फिल्ड और दिल को छू जाने वाली जर्नी पर। इसका स्टाइल चटख, कहानी अनप्रेडिक्टेबल और मिज़ाज एकदम कूल है — जो इसे जेन Z, बड़ों और हर उम्र के दर्शकों के लिए परफेक्ट बनाता है।

इस फिल्म में स्टार-पैक्ड वॉयस कास्ट की अगुवाई कर रही हैं ग्लोबल आइकन रिहाना, जो स्मरफेट को अपनी आवाज़ दे रही हैं। और उनके साथ पहली बार एनिमेशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं मशहूर म्यूज़िक आइकन मार्शमेलो, जो निभा रहे हैं टर्टल का किरदार — एक प्यारा, जंगल में रहने वाला कैरेक्टर जो फिल्म में आते ही सबका दिल जीत लेता है।

डायरेक्टर क्रिस मिलर कहते हैं , “सबसे पहले तो, मार्शमेलो किसी भी चीज़ के लिए रेडी रहता है। वो टर्टल के किरदार में इतनी पॉजिटिव एनर्जी लाते हैं। ये कैरेक्टर स्मर्फ्स की दुनिया का बहुत प्यारा हिस्सा है। हमारे लिए बस एक ही चैलेंज था – ‘मार्शमेलो जैसे सिर वाले इंसान को माइक कैसे करें?’ लेकिन हमने उसका भी हल निकाल लिया!”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles