गीता ज्ञान का गीत इसे जीवन का गीत बनाना होगा: विशाल महाराज

0
349
The song of Geeta knowledge will have to be made the song of life: Vishal Maharaj
The song of Geeta knowledge will have to be made the song of life: Vishal Maharaj

जयपुर। राष्ट्रीय अनहद महायोग पीठ के संस्थापक स्वामी विशाल महाराज ने कहा कि गीता ज्ञान का गीत है जिसे जीवन का गीत बनाना होगा। गीता ही कृष्ण का सुदर्शन है। विशाल महाराज दिल्ली रोड स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में आयोजित गीता ज्ञान गीत विश्व रिकॉर्ड महाअभियान को संबोधित कर रहे थे। इस आयोजन के अंतर्गत श्रीमद् भगवद् गीता को लेकर एक अनूठा विश्व रिकॉर्ड बना। गीता ज्ञान गीत विश्व रिकॉर्ड महा-अभियान के अंतर्गत चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य सेवकों ने एक मिनट में श्रीमद् भगवद् गीता के संपूर्ण 700 श्लोकों का वाचन एवं लेखन किया।

इंडिया बुक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि डॉ भुवनेश मथुरिया ने रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया। गीता का पाठ करने वाले सभी लोग सुदर्शन चक्र की आकृति बनाकर मैदान में बैठे थे निम्स विश्वविद्यालय के निदेशक डा. पंकज सिंह ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम राष्ट्रीय अनहद महायोग पीठ और डा. पंकज सिंह फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने कहा ये रिकॉर्ड सनातन धर्म की रक्षा में बहुत बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। स्वामी हरेन्द्रानंद सरावती ने भी संबोधित किया। आर बी सिंह , अरुण शर्मा, बी डी जोशी, राधेश्याम गुर्जर ने आयोजन को सफल बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here