July 25, 2025, 8:53 pm
spot_imgspot_img

फ़िल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ की स्टारकास्ट पिंक सिटी जयपुर पहुंची

जयपुर। पॉपुलर वेब सीरीज ‘आश्रम’ में अपने किरदार और अंदाज़ से दर्शकों के बीच खूब चर्चा बटोरने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी और अपनी एक्टिंग स्किल, संवाद अदायगी और अपने खास अंदाज़ के साथ बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाने वाले संजीदा एक्टर विक्रम कोचर अपनी हिंदी फ़िल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ का प्रमोशन करने पिंक सिटी जयपुर पहुंचे।जहाँ वह मीडिया से रूबरू हुए और फिल्म के बारे में बात की।

इसके अलावा अपने प्रशंसकों से मिले और सेल्फी भी ली। इस दौरान इन दोनों कलाकारों के साथ फिल्म के निर्माता और निर्देशक मान सिंह भी मौजूद रहे। बहुचर्चित क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ इसी हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।
फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने कहा ” आज तक लोग मुझे वेब सीरीज आश्रम में निभाए गए मेरे किरदार के लिए जानते हैं लेकिन इस फिल्म में उनका रोल एकदम अलग है , उन्होंने एक पुलिस इंपेक्टर का रोल निभाया है जो दर्शकों को जरूर पसंद आएग।

उन्हे अलग—अलग तरह के किरदार करने में मज़ा आता है, वह हमेशा से चाहती थी कि उन्हे टाइपकास्ट ना किया जाए। यह फिल्म सो लॉन्ग वैली महिला के खिलाफ होने वाले अपराध और क्रूरता को एक अलग नजरिये से दिखाती है। साथ ही फिल्म कहीं न कहीं ऐसे अपराधों के प्रति समाज को अलर्ट भी करती हैं। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जो हिमाचल की खूबसूरत वादियों में शूट की गयी है। वह इस फिल्म और अपने किरदार को लेकर काफी एक्साइटेड है और वह निर्देशक मान सिंह को थैंक यू कहना चाहती है कि उन्होंने एक बेहतरीन फिल्म बनाई और उसमें उन्हे काम करने का मौका दिया। “

देश के प्रतिष्ठित संसथान नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से ग्रेजुएट और केसरी, डंकी और मणिकर्णिका जैसी फिल्मों में काम कर चुके अनुभवी और मंझे हुए एक्टर विक्रम कोचर ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा ” फिल्म सो लॉन्ग वैली में मेरा किरदार एक टैक्सी ड्राइवर का है जो दिखने में तो सामान्य दिखाई देता है लेकिन उसके अंदर कई किरदार बैठे हैं जो आपको फिल्म देखकर पता चलेगा।

उनका रोल काफी चैलेंजिंग था और निर्देशक मान सिंह के निर्देशन में उन्होंने पूरी लगन से अपने रोल को निभाया है बाकी दर्शकों के ऊपर है वह उनके रोल को कितना नंबर देते है।” उन्होंने आगे कहा ” वह चाहते है कि फिल्म इंडस्ट्री में महिला अपराध के सब्जेक्ट पर और भी फ़िल्में बनानी चाहिए जो मनोरंजन के साथ साथ एक सन्देश भी दें और समाज को जगाने का प्रयास भी करें।”

फिल्म के निर्माता और निर्देशक मान सिंह अपनी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित दिखे और कहा “दर्शकों के लिए फिल्म देखने के अलग अलग कारण हो सकते हैं – किसी को क्राइम थ्रिलर पसंद है किसी को लव स्टोरी तो किसी को ड्रामा और किसी को सच्ची घटनाओं पर आधारित फ़िल्में देखना पसंद है लेकिन सभी दर्शको में एक कारण कॉमन है और वह है एंटरटेनमेंट। मैं स्वयं अपनी फिल्म की तारीफ नहीं करूँगा यह काम दर्शकों का है। फिल्म रिलीज़ होने वाली है हमारी पूरी टीम ने अपना काम कर दिया है अब हम इसे दर्शकों के हवाले करते हैं उनका आशीर्वाद चाहते हैं।

फिल्म सो लॉन्ग वैली एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जो एक खूबसूरत लड़की के शिमला से मनाली के रास्ते में लापता हो जाने की घटना और उस लड़की की खोजबीन के दौरान परत दर परत होने वाले खौफनाक खुलासों पर आधारित है।

सौर्य स्टूडियो के बैनर तले बनी फिल्म की पटकथा स्वयं मान सिंह ने लिखी है। करण सिंह चौहान फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं और मोहसिन खान फिल्म के क्रिएटिव प्रोडूसर हैं। फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में हुई है। फिल्म हिंदी भाषा में 25 जुलाई को सिनेमाघरों में बड़े स्तर पर रिलीज़ की जायेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles