जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में से शनिवार रात हाथ की नस काटकर छात्र घर की तीसरी मंजिल को नीचे छत पर कूद गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
जांंच अधिकारी एएसआई प्रमोद कुमावत ने बताया कि हरमाड़ा के शिवा नगर निवासी रोहन चौधरी (22) पुत्र शीशराम चौधरी ने आतमहत्या की है। जो कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था। जो शनिवार रात को खाना खाने के बाद तीसरी मंजिल पर बने अपने कमरे में चला गया। जिसने देर रात उसने छत पर ब्लेड से अपने हाथ की नसें काट ली। इसके बाद तीसरी मंजिल ऊंचाई से घर के पीछे पड़ोसी की छत पर छलांग लगा दी।
रविवार सुबह घर के पीछे रहने वाले अशोक यादव ने पड़ोसी के बंद पड़े घर की छत पर रोहन को पड़ा देखा। उसने मंदिर गई उसकी मां करे फोन कर घटना की जानकारी दी। जहां मौके पर पहुंची मां सहित परिजन पड़ोसी की छत पर पहुंची,लेकिन जब तक रोहन की मौत हो चुकी थी। रोहन के आर्मी से रिटायर्ड पिता शीशराम सीकर के कल्याणपुरा गांव गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने युवक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है।
वहीं पुलिस को घर की तीसरी मंजिल पर रखी पानी की टंकी पर मोबाइल रखा मिला है। एक ब्लेड भी छत पर पड़ी मिली, दीवारों पर खून के निशान भी है। पुलिस का मानना है कि रोहन ने ब्लेड से अपने हाथ की नसें काट ली। खून निकलने के साथ ही दर्द असहनीय होने पर उसने 22 फीट ऊंचाई से पड़ोसी की छत पर छलांग लगा दी। नीचे गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।