स्टूडेंट्स ने किया वृद्धाश्रम दौरा

0
26

जयपुर। एसकेआईटी कॉलेज के विद्यार्थियों ने एनएसएस क्लब और प्री-प्रवाह के संयुक्त तत्वावधान में एक सार्थक सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत महारानी फार्म के पास स्थित आत्मनिर्भर वृद्धाश्रम का दौरा किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने बुजुर्गों के साथ विभिन्न मनोरंजक खेल खेले, संवादात्मक गतिविधियाँ कीं और उनसे आत्मीय बातचीत की। पूरे वातावरण में खुशी, हँसी और भावनात्मक जुड़ाव देखने को मिला।

विद्यार्थियों ने बुजुर्गों की कहानियाँ ध्यानपूर्वक सुनी और उनके साथ स्नेहपूर्ण क्षण साझा किए। इस पहल का उद्देश्य सकारात्मकता, देखभाल और करुणा का प्रसार करना तथा बुज़ुर्गों के लिए यादगार अनुभव बनाना था। इस भेट ने न केवल वृद्धाश्रम के निवासियों के चेहरे पर मुस्कान लाई, बल्कि विद्यार्थियों को भी सहानुभूति, सम्मान और सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व को समझने का अवसर दिया। कार्यक्रम का समापन एक भावनात्मक और प्रेरणादायक माहौल में हुआ। जिसने विद्यार्थियों और बुज़ुर्गों—दोनों के दिलों पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here