16 दिसंबर को सूर्य देव धनु राशि में करेंगे प्रवेश

0
47

जयपुर। इस साल का अंतिम प्रदोष 17 दिसंबर को है। प्रदोष को सायं कालीन वेला में आदिदेव महादेव की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। यह दिन न केवल धार्मिक बल्कि ज्योतिष दृष्टि से भी महत्वपूर्ण रहेगा। ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि प्रदोष से एक दिन पहले 16 दिसंबर को सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करेंगे। यह साल का अंतिम सूर्य गोचर होगा। यहां पहले से ही ग्रहों के सेनापति मंगल मौजूद हैं। इसलिए सूर्य-मंगल की युति का शुभ प्रभाव इस उपवास पर पड़ने वाला है। साथ ही कुछ राशियों को इससे जबरदस्त लाभ की प्राप्ति भी संभव है। इन जातकों को नौकरी, करियर-कारोबार, व्यापार और रिश्तों में अच्छे रिजल्ट देखने को मिल सकते हैं।

इन राशियों पर होगी महादेव की कृपा

सिंह राशि:

यह समय आपके लिए शुभ रहेगा। विवाह की इच्छा पूरी होगी और आपको मनचाहा रोजगार भी मिलेगा। आपको कारोबार में खासा लाभ होगा। छात्र वर्ग पूरे मनोयोग से अध्ययन करेंगे। इस समय आय के नए-नए स्त्रोत खुलेंगे। आर्थिक मामलों में नेटवर्किंग और सही निर्णयों के माध्यम से लाभ आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा। आपके लिए शिवलिंग पर चंदन लगाना और भी कल्याणकारी रहेगा। इससे सामाजिक रूप से भी आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।

धनु राशि:

साल का आखिरी प्रदोष धनु राशि वालों को मनचाहा लाभ दिला सकता है। आपको जीवनसाथी के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। धनु राशि वालों का अगर कोर्ट-कचहरी में कोई मामला चल रहा है, तो उसमें फैसला आपके पक्ष में आने की पूरी संभावनाएं हैं। अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ अपना व्यवहार अच्छा बनाए रखने की कोशिश रंग लाएगी और आप प्रमोशन के लिए चुने जा सकते हैं। इस समय महादेव को शहद अवश्य चढ़ाएं। इससे सेहत में भी सुधार हो सकता है।

मीन राशि:

मीन राशि वालों के लिए समय खास रहने वाला है। करियर में अचानक उछाल देखने पर मन प्रसन्न होगा। महादेव की कृपा आप पर बनी रहेगी। नए अवसरों की प्राप्ति होगी। हालांकि, करियर-कारोबार से लेकर घर-परिवार की दृष्टि से यह समय पहले से अधिक अनुकूल कहा जाएगा। मीन राशि वालों के जीवन में किसी की दस्तक हो सकती है, जिससे खुशियों का माहौल बना रहेगा। किसी अच्छी खबर के मिलने की संभावना है। शिव जी को बेलपत्र चढ़ाएं। इससे सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here