जयपुर डिस्कॉम धौलपुर का अधीक्षण अभियंता और टेक्नीशियन रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
132

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर डिस्कॉम धौलपुर के अधीक्षण अभियंता (ओएंडएम) राजेश कुमार वर्मा तथा टेक्नीशियन-प्रथम नरेन्द्र कुमार को 1 लाख 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह राशि एक कर्मचारी को निलंबन के बाद बहाल कराने की एवज में मांगी गई थी।

एसीबी महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि धौलपुर एसीबी को शिकायत मिली थी कि अधीक्षण अभियंता अपने अधीनस्थ टेक्नीशियन के माध्यम से परिवादी से बहाली के लिए 2 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई की।

उप महानिरीक्षक डॉ. रामेश्वर सिंह के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक जगदीश भारद्वाज के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में टेक्नीशियन-प्रथम नरेन्द्र कुमार ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय में परिवादी से 1.75 लाख रुपये प्राप्त किए। जिसे मौके पर बरामद कर लिया गया। फोन पर राशि मिलने की सूचना देने और सहमति के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here