केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने छापेामारी में जब्त किया 11.120 किलोग्राम अवैध गांजा

0
213
The team of Central Narcotics Bureau seized 11.120 kg of illegal ganja in a raid
The team of Central Narcotics Bureau seized 11.120 kg of illegal ganja in a raid

जयपुर/कोटा/चित्तौडगढ़। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) भवानीमंडी सेल के अधिकारियों ने ग्राम-मेलखेड़ा तहसील-शामगढ़ जिला-मंदसौर (म.प्र.) में स्थित एक घर पर छापा मारा और 11.120 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) राजस्थान के उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल ने बताया कि टीम को एक विशेष सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने ग्राम मेलखेड़ा, तहसील-शामगढ़ जिला-मंदसौर (म.प्र.) में स्थित अपने घर पर भारी मात्रा में गांजा संग्रहीत कर छुपा कर रखा है।

इस पर सीबीएन भवानी मंडी सेल के अधिकारियों की एक टीम घर पर छापा मारा और गांजा से भरे 02 बैग बरामद किए। जिनका कुल वजन 11.120 किलोग्राम था। साथ ही उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here