डॉक्टर्स टीम ने सीखे सेल्फ डिफेंस (आत्मरक्षा) के गुर

0
106

जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर की ओर से शुक्रवार को डॉक्टर्स के लिए राजस्थान हॉस्पिटल में एक प्रभावशाली सेल्फ डिफेन्स (आत्मरक्षा) कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। रोटरी सेल्फ डिफेंस की चेयरपर्सन रो.डॉ. पल्लवी सिंघवी के द्वारा शिहान हेमंत कुमार, संसई इंद्रा कुमारी, सेंसई विकास जांगिड़, संदई सुन्दर लाल, सेंसई चिन्मय तरवान, सेंसई दिनेश चौधरी, सेंसई कुशल कुमार, सेम्पई रिद्धिमा कुमारी, सेम्पई चिराग सैनी और उनकी टीम के साथ मिलकर डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ को आत्मरक्षा की प्राकृतिक, सरल और तकनीकी विधियों से प्रशिक्षित किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य सभी को आत्मरक्षा के समग्र और व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाना था। जिससे वे किसी भी विषम परिस्थिति में स्वयं की आत्मरक्षा कर सकें।

रोटरी क्लब जयपुर के अध्यक्ष रो. सीए दुर्गेश पुरोहित एवं अध्यक्ष नॉमिनी डॉ सलोनी थापर की गरिमामयी उपस्थिति ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। चेयरमैन डॉ एस एस अग्रवाल, सीईओ डॉ सर्वेश अग्रवाल एवं जी एम सुनीति पेसवानी ने इस आत्मरक्षा कार्यशाला की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसका आयोजन करने का निवेदन किया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here