फिलीपींस के पिथेक ओर एफडीए की टीम ने किया राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर का एक दिवसीय दौरा

0
345
The team of Pithec and FDA of Philippines did a one day visit to National Institute of Ayurveda, Jaipur
The team of Pithec and FDA of Philippines did a one day visit to National Institute of Ayurveda, Jaipur

जयपुर। आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में रिसर्च, पंचकर्म एवं अन्य पद्धतियों की जानकारी को लेकर फ़िलिपींस इंस्टिट्यूट ऑफ़ ट्रैडिशनल ऐंड ऐल्टरनेटिव हेल्थ केयर ओर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन फ़िलिपींस की टीम ने जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय जयपुर का एक दिवसीय दौरा किया। कुलपति डॉ. संजीव शर्मा ने सभी सदस्यों का स्वागत किया।

रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग के प्रमुख डॉ. अनुपम श्रीवास्तव ने फिलीपींस के प्रतिमंडल को राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानक विश्वविद्यालय द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा में किया जा रहे कार्यों और रिसर्च की जानकारी दी। टीम के सदस्यों ने एनआईए के विभागाध्यक्षों से चर्चा की ओर उन्हें एफडीए और पीआईटीएचएसी की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा 2022 में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में आयुर्वेद में रिसर्च को लेकर पीआईटीएचएसी के साथ एमओयू किया गया था। इस एमओयू के अंतर्गत पिथेक में ड्रग टेस्टिंग लैब की स्थापना करने के लिए जानकारी लेने और फिलीपींस में सहयोगात्मक तरीके से आयुर्वेद केंद्र खोलने की संभावनाओं का रास्ता खोलेगी।एक दिवसीय दौरे के दौरान फिलीपींस के पिथेक ओर फूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की टीम के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में ओपीडी, पंचकर्म विभाग, सेंट्रल लैब, सिम्युलेशन लैब, फार्मेसी विभाग, एनाटॉमी विभाग, ड्रग लैब के साथ अन्य विभागों की जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here