टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज:3 हजार 800 खिलाड़ी उतरेंगे मैदान में

0
41

जयपुर। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से टेनिस बॉल क्रिकेट की अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ एक फरवरी से होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में 256 टीमों के करीब 3 हजार 800 खिलाड़ी भाग लेंगे और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। एक माह तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 255 रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।

आमेर विधानसभा क्षेत्र के चौंप एवं बगवाड़ा स्थित खेल मैदानों में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर रविवार को टी-शर्ट लॉन्चिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, साथ ही सभी टीमों के ड्रा भी निकाले गए। आयोजक राकेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण पंचायत स्तर पर छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच देना और उन्हें बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता राजस्थान में टेनिस बॉल क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी प्रतियोगिता मानी जा रही है।

सह-आयोजक अनिल शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला 1 फरवरी को चौंप खेल मैदान में जाटावाली और भानपुर की टीमों के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1 लाख 51 हजार रुपये तथा उपविजेता टीम को 1 लाख 21 हजार रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी अलग-अलग पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। दर्शकों के लिए भी रोमांचक प्रोत्साहन रखा गया है, जिसमें एक हाथ से शानदार कैच पकड़ने पर नकद इनाम दिया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान आमेर प्रधान बद्रीनारायण बागड़ा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल भावना के साथ खेलने और अनुशासन बनाए रखने का आह्वान किया।

सह-आयोजक अनिल शर्मा ने बताया कि आयोजन में दौलतपुरा थानाधिकारी सुनील कुमार, सरपंच कालूराम शर्मा, पंचायत समिति सदस्य कैलाश इंदौरा, नानू पायलट, नाथू दूधवाला, भाजपा नेता सोहन, वार्ड पंच मदन बागड़ा, सीताराम शर्मा, रामेश्वर सैनी, सोहन महाराज सहित अनेक जनप्रतिनिधि और खेल प्रेमी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here