जयपुर। एक मकान में मंगलवार देर रात चोर घुस गया। खटपट की आवाज सुनकर परिवार जाग गया। पकड़े जाने के घर से चोर ने मकान की छत से छलांग लगा दी। इससे वह घायल हो गया। घायल होने के बाद भी चोर एक छत से दूसरी छत पर भागने लगा। लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। सोड़ाला थाना पुलिस ने चोर को पकड़कर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसका प्राथमिक उपचार करवाया गया।
उपचार के बाद चोर को थाने लाया गया और उससे मामले की पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार मजदूर नगर में मंगलवार देर रात एक मकान में चोर घुस आया। इस दौरान घर की दूसरी मंजिल पर पढ़ाई कर रहे युवक को कमरे में खटपट की आवाज आई तो वह उस कमरे की तरफ बढ़ा। इस दौरान बचने के लिए चोर करीब 20 फीट ऊंचाई से ऑर्बिट मॉल के परिसर में कूद गया, जिसके कारण उसके चेहरे और पैर में चोट लगी।
पैर में चोट लगने के बाद भी चोर करीब एक किलोमीटर तक छतों पर भागता रहा। रात 11.30 बजे लोगों ने पीछा कर उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित मकान मालिक ने सोडाला थाने में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मजदूर नगर निवासी चमन सिंह ने बताया कि रात करीब 10.45 बजे घर की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में उनका बेटा पढ़ाई कर रहा था। इस दौरान अलमारी वाले कमरे में खटपट की आवाज आई। इस पर उनका बेटा अलमारी वाले कमरे की तरफ गया तो एक युवक सीढ़ियों से छत की तरफ भागता दिखाई दिया। इस पर उनके लड़के ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर चोर मकान से कूद कर भागने लगा।
करीब 1 किलोमीटर दूर गुरुद्वारा रोड पहुंच गया, जहां पर कॉलोनी के लोगों ने उसे पकड़ लिया। सोडाला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक फारूक को शांति भग में गिरफ्तार कर लिया। शातिर चोर ने कमरे में रखी अलमारी से नकदी और लाखों रुपए के गहने निकाल लिए। जब चोर को किसी के आने की आवाज आई तो भागकर सीढ़ियों से छत पर पहुंच गया और पड़ोस की छत पर कूदकर भाग गया।




















