गणेश जी की मूर्ति का मुकुट कपड़ों में छिपाकर ले गया चोर

0
166

जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में एक बदमाश स्कूटर पर सवार होकर आया और मंदिर में घुसकर मूर्ति का मुकुट कपड़ों में छिपाकर ले गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई। इस आधार पर स्थानीय व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया।

पुलिस के अनुसार जनता कॉलोनी निवासी बृजमोहन चावला ने मामला दर्ज करवाया कि जनता कॉलोनी स्थित गणेश जी मंदिर पर एक युवक स्कूटर लेकर पहुंचा और स्कूटर पर हेलमेट रखकर अंदर घुसा और पूजा-पाठ करने के बाद मूर्ति का मुकुट उतारकर उसे अपने कपड़ों में छिपा लिया। इसके बाद बदमाश स्कूटर पर सवार होकर फरार हो गया। घटना 12 अगस्त की दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच की है।

मामले की जांच एएसआई लेखराम कर रहे है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरें में यह पूरी घटना कैद हो गई। बदमाश केवल दो मिनट में ही मूर्ति का मुकुट लेकर चला गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here