दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी को चोरी कर चाबी बनवाने पहुंचा चोर

0
221
Jewelery stolen along with cash worth lakhs of rupees from an abandoned house
Jewelery stolen along with cash worth lakhs of rupees from an abandoned house

जयपुर। माणक चौक थाना इलाके में दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी को दो युवक चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित को घटना की जानकारी मिली तो पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने अपने स्तर पर इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस को स्कूटी चोरी के बारे में बताया तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। लेकिन अभी तक पुलिस ने पीड़ित से सम्पर्क तक नहीं किया।

स्कूटी मालिक सोनू शर्मा ने बताया कि वह 15 तारीख को अपनी स्कूटी चौड़ा रास्ता में दुकान नंबर 357 के बाहर खड़ा करके चला गया था। सुबह जब स्कूटी लेने के लिए आया तो मौके पर स्कूटी नहीं मिली। स्थानीय लोगों से पूछा तो पता चला कि कुछ देर पहले ही दो युवक आए थे और स्कूटी को पैदल-पैदल लेकर गए हैं।

जिसके बाद पीड़ित ने आसपास कई किलोमीटर तक स्कूटी सर्च की लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को स्कूटी चोरी की सूचना दी। पीड़ित ने अपने स्तर पर दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जिस में स्कूटी चोरी करते दो बदमाश दिखाई दे रहे हैं। एक बदमाश ने चौड़ा रास्ता से स्कूटी चोरी की जिसे वह पैदल न्यू गेट की तरफ ले जाता हुआ दिखाई दिया। आरोपी चोर स्कूटी लेकर किशनपोल की तरफ गया।

यहां पर स्कूटी की चाबी बनवाने का प्रयास किया। लेकिन आईडी नहीं होने कारण वहां पर स्कूटी की चाबी नहीं बनी। इसके बाद आरोपी स्कूटी को लेकर देव होटल अजमेरी गेट की तरफ गया। जहां पर उसका दूसरा साथी उसे मिला। दोनों ने स्कूटी को खड़ी की और शराब पीने लग। जिस के बाद आरोपी स्कूटी लेकर फरार हो गए।

ये सभी सीसीटीवी फुटेज पुलिस चैक को दी गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात दोनों बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। लेकिन अभी तक पुलिस ने इस सम्बंध में किसी भी जांच अधिकारी ने पीड़ित से कोई संपर्क नहीं किया। पीड़ित का कहना है कि जब उस ने पुलिस को यह जानकारी दी। उस समय पुलिस एक्टिव हो जाती तो उसकी स्कूटी मिल सकती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here