चोरी करने वाले चोर सहित चोरी का सामान खरीदने वाला भी गिरफ्तार

0
159
The thief who committed the theft and the person who bought the stolen goods were also arrested
The thief who committed the theft and the person who bought the stolen goods were also arrested

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मकान में चोरी करने वाला शातिर चोर सहित चोरी का सामान खरीदने वाले भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक मोटरसाईकिल चोर भी गिरफ्तार किया है और चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की है। साथ ही पुलि ने लाखों की कीमत का चोरी का सामान भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण जयपुर दिंगत आनन्द ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मकान में चोरी करने चेतन महावर निवासी दौसा हाल मुहाना जयपुर, खरीदार धर्मराज निवासी नासीरदा जिला टोक हाल मुहाना जयपुर और नोरतन चौधरी निवासी रेनवाल मांझी जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफतार किया है।

जिनके पास से 1.02 लाख रूपये की कीमत के जेवरात सहित एक चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपितों से पूछताछ में अन्य घटनाओं के खुलासा होनी सम्भावना है। आरोपी नोरतन चौधरी ने महंगे शौक व नशे की आदत के चलते मोटरसाईकिल चोरी कर स्थानिय बाजार में बैच देता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here