जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर गैस सिलेंडर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के आठ घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए गए है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने कई चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपित चोरी के सिलेंडरों को सस्ते दामों पर लोगों को बेच कर अपने शौक पूरा करता है। आरोपी पूर्व में भी चोरी की वारदात में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर गैस सिलेंडर चोर राम सिंह गुर्जर (25) निवासी गांव बनेठा जिला टोंक हाल नांगल जैसा बोहरा करधनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित राम सिंह गुर्जर से चोरी के आठ गैस सिलेंडर बरामद किए। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।