पूज्य संत गंगाराम साहिब का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव 27 फरवरी से 1 मार्च तक

0
30

जयपुर। सर्व समाज के लिए आस्था का केंद्र बन चुके श्री अमरापुर दरबार में गुरुवार को संत गंगाराम साहिब ट्रस्ट के पोस्टर का विमोचन किया गया। सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज ने वार्षिक कलैंडर का विमोचन किया। इस अवसर भगत प्रकाश महाराज ने बताया कि पूज्य संत गंगाराम साहिब सिरेवाल (सिंधु) वालो का दो दिवसीय वर्सी कार्यक्रम 27 फरवरी से 1 मार्च गीता भवन ,आदर्श नगर में भक्तिभाव से मनाया जाएगा। कार्यक्रम का समापन 1 मार्च को महापल्लव से समापन होगा।

वर्सी उत्सव के उपलक्ष्य पर 27 फरवरी को श्री अमरापुर दरबार में संत मोनू महाराज एवं संव मंडल के सानिध्य में दीप प्रज्वलन,ध्वजा वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज कलैंडर विमोचन के साथ कार्यक्रम का निमंत्रण दिया और अधिक से अधिक भक्तों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आग्रह किया। कलैंडर विमोचन के पावन अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य नंदलाल गंगवानी, हेमन दास रामचंदानी, भगवानदास, अशोक कुमार, महेंद्र आदि उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here