जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छोटे संगठित अपराध(नकबजनी) की वारदात करने वाले एक बदमाश को पकडा है और उसके पास से आठ बैटरी, दो एलईडी,तीन साउंड मशीन सहित कई सामान जब्त किए गए है। पुलिस के अनुसार जब्त किए गए सामानों की कीमत पांच लाख रुपये आंकी गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छोटे संगठित अपराध(नकबजनी) की वारदात करने वाले मंगल चंद सैनी उर्फ बलराम उर्फ बलदेव उर्फ बल्ला निवासी कालाडेरा जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच लाख रुपये का चुराया गया सामान भी जब्त किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नशा करने का आदि है और नशे के शोक लिए दिन के समय कॉलोनियों में घूम कर मंदिरों, स्कूलों, सहकारी समितियों के बाहर लगे ताला को देखकर रात्रि में ताला तोडकर अन्दर नगदी, जेवराती, बैट्ररिया, व अन्य सामान चुराकर अपने ले जाता है। फिर उन्हें बेच कर मिले पैसों से अपना शौक पूरा करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।