जयपुर। पत्रकार कॉलोनी थाना इलाके में शुक्रवार देर रात कार सवार बदमाशों ने एक स्कॉर्पियों गाड़ी के आगे अपनी कार लगाकर उसे रोका और मारपीट करते हुए पीड़ित से हजारों रुपयों की नकदी व अन्य सामान ले कर फरार हो गए।
आरोपियों के चुगंल से मुक्त होने के बाद पीड़ित जैसे-तैसे थाने पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आसपास नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की। लेकिन पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी। पुलिस ने अज्ञात कार सवार बदमाशों के लिए लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।
एसआई अशोक कुमार ने बताया की पीड़ित बाबूलाल चौधरी (31) रेनवाल, मांझी निवासी शुक्रवार रात को अपनी स्कॉर्पियों कार से मदाऊ कट के पास से होता हुआ घर जा रहा था। इसी दौरान मदाऊ कट के पास एक तेज रफ्तार बिना नंबरों की स्वीफ्ट कार आई और ओवर टेक कर उसकी गाड़ी के आगे आकर रुकी गई।
जिसमें से 4-5 लोग नीचे उतरे और जबरन पैसे मांगने लगे। मना करने पर आरोपियों ने बेस बॉल के डंडे और सरिए से मारपीट करना शुरु कर दिया। अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर जेब में रखे 19 हजार 5 सौ रुपए और गाड़ी में रखे 15 हजार के कपड़े लूटकर फरार हो गए।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों की आसपास तलाश भी की। लेकिन अज्ञात कार सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार सवार बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।




















