भोजन और मां की तलाश में रिहायशी इलाके में पहुंचे बारह महीने के लेपर्ड को किया ट्रेंकुलाइज

0
236

जयपुर। राजधानी जयपुर के गोपालपुरा पुलिया के नजदीक भोजन और मां की तलाश में वन क्षेत्र से भटक कर पहुंचे लेपर्ड को वन विभाग की टीम ने रविवार को ट्रेंकुलाइज कर लिया है। लेपर्ड की उम्र बारह महीने की है। वहीं अब एमएनआईटी कैंपस में घूम रही दूसरी लेपर्ड की तलाश शुरू की गई है।

क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि गोपालपुरा पुलिया के नजदीक पहुंचे लेपर्ड को सफल तरीके से रविवार को ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है। लेपर्ड मेल है जिसकी बारह महीने की है। जो फिलहाल पूरी तरह से सकुशल है। जिसे एक्सपर्ट की निगरानी में झालाना लेपर्ड रिजर्व में रखा गया है। वहीं अब उसकी मां को पकड़ने की भी तैयारी की जा रही है। जिसका पिछले कुछ वक्त से एमएनआईटी परिसर में मूवमेंट है। उम्मीद है कि लेपर्ड भोजन और मां की तलाश में भटक कर गोपालपुरा पुलिया तक पहुंच गया था।

गौरतलब है कि जयपुर के गोपालपुरा पुलिया के नजदीक एक फैक्ट्री में गत दिनों पहले लेपर्ड मूवमेंट की जानकारी मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने फैक्ट्री एरिया में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। लेकिन लेपर्ड नहीं मिल सका था और फिर मौके पर पिंजरा लगाया गया था।

इसके बाद वन विभाग की टीम को लेपर्ड के फुटप्रिंट फैक्ट्री एरिया से बाहर जाते हुए मिले। इसके बाद वन विभाग की टीम ने स्मृति वन, जलधारा और एमएनआईटी परिसर में भी सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जहां लेपर्ड को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया। एक्सपर्ट ट्रेंकुलाइजर डॉक्टर अरविंद माथुर को भी बुलाया गया। उनकी देखरेख में रविवार को लेपर्ड का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here