हिन्दू समाज पर पड़ रहा है दो बच्चों की नीति ​का सर्वाधिक दुष्प्रभाव

0
176

जयपुर। विश्व जनसंख्या दिवस पर सत्य बात फाउंडेशन की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण राम चौधरी ने स्थानीय निकाय, पंचायती राज संस्थाओं एवं सरकारी कर्मचारियों पर लागू दो बच्चों की नीति को हटाने की मांग की है। उन्होंने तक दिया कि इसका सर्वाधिक दुष्प्रभाव हिन्दू समाज पर पड़ रहा है, जो पहले ही सीमित परिवार नीति को अपनाकर संतुलन बनाए हुए है।

उन्होंने सरकार द्वारा लागू बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत फैमिली प्लानिंग के बिंदु को हटाने की मांग भी की है। कर्मचारियों पर नसबंदी के लिए अनावश्यक दबाव न बनाया जाए। वर्तमान में यह दबाव मुख्यत: हिन्दू समाज पर ही पड़ता है, जिससे सामाजिक असमानता उत्पन्न हो रही है। चौधरी ने कहा कि भारत की जनसंख्या 150 करोड़ को पार कर चुकी है, जबकि राजस्थान ख्या नीति तैयार की जाए, जो सभी वर्गों पर समान रूप से लागू हो और देश के भविष्य को संतुलित, सुरक्षित और सशक्त बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here