सवारियों से भरी चलती बस के टायरों में लगी अचानक लगी आग

0
134

जयपुर। तूंगा थाना इलाके में उस समय दहशत का माहौल हो गया,जब मुरैना से जयपुर जा रही एक स्लीपर कोच बस में सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि में चलती बस में अचानक आग लग गई। लेकिन थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त कर पुलिस की सजगता से बड़ा हादसा टल गया और बस में सवार करीब 70 यात्रियों की जान बच गई।

जहां पुलिस टीम ने तुरंत पुलिस वाहन को बस के आगे लगाकर बस को रुकवाया और बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और स्थिति को संभाला। इस दौरान ड्राइवर को भी आग का मालूम नहीं चला। सूचना मिलते ही थाने से पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में मदद की। थोड़ी ही देर में जयपुर पूर्व पुलिस उपायुक्त तेजस्विनी गौतम और थानाधिकारी श्रीराम मीणा भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया।

थानाधिकारी श्रीराम मीणा ने बताया कि तूंगा थाना क्षेत्र के लालसोट रोड स्थित वीर तेजाजी धर्मकांटे के पास चलती बस के टायरों में अचानक आग लग गई। इस दौरान मौके पर थाने की चेतक खड़ी थी। जिसमें तैनात कांस्टेबल राजेश और राहुल ने बस के टायर में आग को देखकर बस का पीछा कर रूकवाया। बस से सवारियों को नीचे उतरा।

इस दौरान पुलिस की दूसरी टीम ने आग को कंट्रोल करने के लिए पानी डाला और फायर बिग्रेड को सूचना दी। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। कंट्रोल को सूचना देने पर डीसीपी पूर्व तेजस्विनी गौतम जो रात में गश्त पर थी, वह भी मौके पर पहुंची। यात्रियों को दूसरी बस से जयपुर के लिए रवाना किया गया।

मुरैना से जयपुर की ओर जा रही थी

पुलिस के अनुसार बस मुरैना से जयपुर की ओर जा रही थी, तब अचानक तेजाजी मंदिर के पास टायर में आग लग गई। पुलिसकर्मियों की तत्परता से न सिर्फ आग पर काबू पाया गया, बल्कि यात्रियों को समय रहते बाहर निकालकर बड़ा हादसा टाल दिया गया। इसके बाद यात्रियों ने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद कहा और कांस्टेबल राजेश और राहुल की जमकर सराहना की। बस में करीब 60 से 70 लोग सवार थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here