केंद्रीय बजट युवाओं को समर्पित 2047 तक विकसित भारत का विजन है: सुनील अग्रवाल, अध्यक्ष फोर्टी यूथ विंग

0
218

जयपुर। फोर्टी अध्यक्ष यूथ विंग सुनील अग्रवाल का कहना है कि यह बजट युवाओं के लिए समर्पित केंद्रीय बजट उद्योग एवं व्यापार बढ़ाने वाला है। एक करोड़ युवाओं को 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर और 6 हजार रुपये एकमुश्त और प्रतिमाह 5000 भत्ता जैसा कदम युवाओं में कौशल विकास करेगा और स्वावलंबी बनाने में मददगार साबित होगा। एमएसएमई क्लस्टर स्तर पर सिडबी की शाखाएं खोलना, ई-कॉमर्स निर्यात केंद्रों की स्थापना किए जाने जैसे कदम सराहनीय हैं।

इस बजट में एमएसएमई के लिए नया वैल्यूएशन मॉडल, 100 करोड़ तक ऋण के लिए गारंटी योजना, , कैपिटल गेन टैक्स और फ्यूचर ऑप्शन में एसटीडी बढ़ाकर शेयर बाजार पर लगाम लगाने का प्रयास किया गया है। फिजिकल डिफिसिट नियंत्रण में होने से बैंकों की ब्याज दर कम हो सकती है। आयकर की दरों में छूट एवं राज्यों को स्टांप दर कम करने के निर्देश से हाउसिंग सेक्टर एवं मकान खरीदार को लाभ होगा। कैपिटल गेन में टैक्स दर कम करने से रियल एस्टेट में बढ़ोतरी होगी।

फोर्टी सेक्रेटरी यूथविंग गौरव मोदी का कहना है कि यह बजट 2047 तक विकसित भारत का विजन है बजट में खनिज मिशन स्थापित करने की घोषणा की गई है। इसके तहत विदेशों में भी सरकार खनिजों का अधिग्रहण करेगी पहले से खोज लिए गए माइनिंग ब्लॉकों की नीलामी बेहतर कदम है।

6 महीने में आयकर प्रावधानों में बदलाव की घोषणा स्वागत योग्य है बजट प्रावधानों से औद्योगिक विकास बढ़ेगा। आयकर की दरों में छूट एवं राज्यों को स्टांप दर कम करने के निर्देश थे हाउसिंग सेक्टर एवं मकान खरीदार को लाभ होगा कैपिटल गेन में टैक्स दर कम करने से रियल स्टेट में बढ़ोतरी होगी। 100 शहरों में ‘प्लग एंड प्ले’ औद्योगिक पार्कों का विकास रणनीतिक पहल है। राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत बारह औद्योगिक पार्कों को मंजूरी देने से औद्योगिक विकास बढ़ेगा।

फोर्टी वूमेन विंग की अध्यक्ष डॉ. अलका गौड़ का कहना है कि कैंसर इलाज के लिए तीन प्रमुख दवाइयों को सीमा शुल्क में छूट सराहनीय है। एक्स रे ट्यूब और फ्लैट पैनल के निर्माण को प्रोत्साहन पर ध्यान दिया गया है। यह अच्छा है। सोने तथा चांदी पर सीमा शुल्क को 6 प्रतिशत घटाने से ग्राहकों को सस्ती दरों पर आभूषण खरीदने का अवसर मिलेगा, आभूषण उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा और अधिक निवेश आकर्षित होगा। आभूषण निर्माण उद्योग में वृद्धि से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इस प्रकार सोने, चांदी और प्लैटिनम पर कस्टम ड्यूटी में कटौती से समग्र रूप से भारतीय आभूषण उद्योग को व्यापार लाभ होंगे। देश के विकास के लिए और विदेशी मुद्रा को आकर्षित करने के लिए विदेशी कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स 40 प्रतिशत से घटाकर 35 प्रतिशत किया जाना सराहनीय कदम है।

फोर्टी जनरल सेक्रेटरी ललिता कुच्छल का कहना है कि बजट में 5 साल का विज़न है सरकार द्वारा रिसर्च एंड डेवलपमेंट में एक लाख करोड़ के वित्तीय पुल की घोषणा किया जाना सराहनीय है, जिससे एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा। मुद्रा लोन की राशि 20 लाख करना बेहतर कदम है। महिला विशिष्ट कौशल प्रशिक्षण का आयोजन अच्छा कदम है। उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक के ऋण की घोषणा, महिलाओं और बालिकाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया जाना सराहनीय है।

बजट देश के आर्थिक विकास में महिलाओं की भूमिका को बढ़ाने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का संकेत है।एमएसएमई तथा पारंपरिक कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी उत्पादों को बेचने में सक्षम बनाने के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी पीपी हैप्पी मोड में ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र स्थापित किया जाना स्वागत योग्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here