शातिर नकबजन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
18
The vicious burglar was arrested by the police
The vicious burglar was arrested by the police

जयपुर। विधाधर नगर थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 829.59 ग्राम सोने के गहने व सिल्ली समेत 807 ग्राम चांदी के आभूषण जब्त किए है। वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे एक लाख 11 हजार 5 सौ 25 रुपए और नकबजनी के काम में ली जाने वाली पावर बाइक अपाची बरामद की है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि शातिर नकबजन मौज-मस्ती और अपना शौक पूरा करने के लिए चोर की वारदातों को अंजाम देते है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ 47 चोरी के प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है।

जयपुर पुलिस उपायुक्त उत्तर करन शर्मा ने बताया कि विधाद्यर नगर थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात करने वाले शातिर नकबजन को समीर शेख उर्फ चांद निवासी भट्टा बस्ती निवासी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शातिर नकबजन गत 13 नवंबर को ही चोरी के प्रकरण में जेल से छूटकर आया था और करोड़ों की नकबजनी की वारदात को अंजाम देने के बाद वो गुढागौड़जी झुझुनू फरारी काटने के लिए चला गया। पुलिस ने तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गुढागौडजी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार शातिर नकबजन के खिलाफ 47 चोरी के प्रकरण दर्ज है।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि जेल से छूटने के बाद 14 नवंबर को उसने सदर थाना इलाके से एक एक्टिवा चोरी की और उसकी एक्टिवा से वो विद्याधर नगर इलाके में एक सूने मकान को निशाना बनाया। जिसके बाद शातिर नकबजन 19 नवंबर को जनाना हॉस्पिटल के बाहर से पावन बाइक अपाची चोरी की और 28 नवंबर को अपाची मोटरसाईकिल का उपयोग करते हुए विद्याधर इलाके में डॉक्टर के घर पहुंचा ओर करोड़ों की चोरी कर गुढागौड जी चला गया।

गौरतलब है कि 29 नवंबर को परिवादी डॉ रमेशचंद्र गुप्ता विद्याधर नगर निवासी ने मामला दर्ज कराया था कि वह अपने परिवार सहित अपने साडू के के बच्चे की संगाई में मालवीय नगर गया हुआ था। करीब 12 बजे के आसपास वो घर पहुंचा तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला।

अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखी करोड़ो रुपए की ज्वैलरी और नकदी गायब मिली। मामला दर्ज होने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया। जिसके बाद विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिर नकबजनों के फरार होने का रूट मैप तैयार कर आरोपी को पकडा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here