चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाला शातिर चैन स्नैचर गिरफ्तार

0
217
The vicious chain snatcher who committed the crime of chain snatching has been arrested
The vicious chain snatcher who committed the crime of chain snatching has been arrested

जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर (डीएसटी) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले एक शातिर चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक सोने की चेन सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि माणक चौक थाना पुलिस और डीएसटी उत्तर ने कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले एक शातिर चैन स्नैचर मोहम्मद बिलाल(19) निवासी किशनपोल बाजार जयपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपित से जब्त चेन उसने बापू बाजार से तोडना स्वीकार किया है,जिससे जनता बाजार में बेचने की फिराक में घूम रहा था। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here