विधायक के खिलाफ पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री के सामने लगाई न्याय की गुहार

0
342

जयपुर/सिरोही। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार लगते हुए मदद मांगी। पीडित महिला का आरोप है कि रानीवाड़ा विधायक और उसके भाई लगातार उत्पीडन का शिकार कर रहे है। प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है एवं पीड़िता को न्याय नहीं मिल पा रहा है। वहीं पीड़िता ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर विधायक के खिलाफ मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की। मीडिया से रूबरू होते हुए पीउिता ने बताया की विधायक ने कई बार पीड़िता के साथ गलत हरकत करने की कोशिश करते हुए लज्जा भंग करने के प्रयास किये गए।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अपनी इज्जत बचाने के लिए वो चुप रही और सब सहती रही। विधायक ने इस बात का फायदा उठाया और पीड़िता को व्यापार में कई तरीकों से परेशान करने लग गया। पीड़िता पर झूंठे मुकदमे करवाए, पीड़िता का चरित्र हनन किया व बदनाम कर जूठी अफवाए फैलाई। इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों तक अपनी शिकायत दी। लेकिन उसके खिलाफ मामले की कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद पीड़िता ने रिट याचिका दायर करके राजस्थान उच्च न्यायालय का गेट खटकटाया।

पीड़िता ने बताया कि अगर उसे या उसके परिवार को कुछ हुआ तो उसका जिम्मेदार विधायक के साथ-साथ प्रशासन भी होगा। पीड़िता को विधायक से उसकी जान का भी खतरा है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन देकर मामले में पीड़िता की शिकायतों पर ध्यान देते हुए मदद की गुहार लगाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here