जयपुर में विंटेज एंड क्लासिक कार एग्जीबिशन का भव्य आगाज

0
38
The Vintage and Classic Car Exhibition has made a grand debut in Jaipur.
The Vintage and Classic Car Exhibition has made a grand debut in Jaipur.

जयपुर। राजधानी जयपुर में शनिवार को राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब की ओर से आयोजित 27वीं विंटेज एंड क्लासिक कार एग्जीबिशन का भव्य आगाज हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं विंटेज कार में बैठकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

एग्जीबिशन में देश–विदेश की दुर्लभ और ऐतिहासिक विंटेज कारों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। दर्शकों में विंटेज कारों को लेकर खासा उत्साह और क्रेज देखने को मिला।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन में आकर बेहद अच्छा लग रहा है। उन्होंने विंटेज कारों को हमारी धरोहर बताते हुए कहा कि इनका संरक्षण और रखरखाव काबिले-तारीफ है।

जयपुर में इस तरह का भव्य आयोजन होना हम सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कार मालिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सराहनीय है कि आज भी इन कारों को पूरी तरह सुरक्षित और बेहतर तरीके से मेंटेन रखा गया है।

दीया कुमारी ने यह भी कहा कि जयपुर में विंटेज कार रैली और एग्जीबिशन हर साल आयोजित की जाती है, जो अपने सुंदर और यूनिक डिस्प्ले के लिए जानी जाती है। हर साल इस एग्जीबिशन में कुछ नया देखने को मिलता है, जिससे लोगों में नई और अनोखी गाड़ियों को देखने की उत्सुकता बनी रहती है।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देना है। हेरिटेज के मामले में राजस्थान विश्व के सबसे समृद्ध क्षेत्रों में से एक है और ये विंटेज व क्लासिक कारें इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं। एग्जीबिशन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार प्रेमियों के लिए खुली रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here