जयपुर। बगरु थाना इलाके में एक विधवा महिला ने अपने पति के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर तीन परिचितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जांच अधिकारी एएसआई रामसिंह यादव ने बताया बगरु स्थित सांझरिया गांव निवासी मुकेश जांगिड़ (38) पुत्र रामजीलाल की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मेडिकल इत्तला मिलने पर पुलिस बगरु के सीएचसी अस्पताल पहुंच और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
वहीं मृतक की पत्नी तारा देवी का आरोप है कि 4 दिसम्बर को उसके तीन दोस्त मोहन लाल, कानाराम व छोटू सिंह ने उधार दिए गए रुपयों को लौटाने का झांसा दिया और मिलने के लिए बुलाया। मुकेश आरोपियों के पास पैसे लेने के लिए चला गया और शाम 6 बजे नशे की हालात में घर लौटा और तबियत खराब होने की बात कह कर सो गया।
जिसके बाद उसकी मौत हो गई। आरोप है कि शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने से मुकेश की मौत हुई है। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।



















