जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि महिला बेडशीट के फंदे से कमरे में लटकी मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज के लिए परेशान और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी वंदना यादव (25) ने आत्महत्या की है। जून-2018 में वंदना की शादी राजेश के साथ हुई थी। राजेश परिवार के साथ दाधिची नगर मुरलीपुरा में रहता है। 9 जून को राजेश और परिवार के सदस्य अपने-अपने काम पर गए थे। देर शाम वंदना ने कमरे में बेडशीट का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रात करीब 8 बजे परिवार वालों के लौटने पर कमरे में वंदना का शव फंदे से लटका मिला।
आत्महत्या की सूचना पर मुरलीपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी मे भिजवाया। पुलिस ने मृतका के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है। मृतका के भाई चंदन यादव ने पति राजेश व ससुरालवालों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
बाइक सवार बदमाश छीन ले गए मोबाइल
लाल कोठी थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश एक युवक के हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस के अनुसार रेडियो मार्केट निवासी मकसूद अहमद ने मामला दर्ज करवाया कि वह किसी काम से रामलीला मैदान के पास गया था। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए।