महिला को ससुराल वालों ने बाल पकड़कर घसीटा

0
172

जयपुर। माणकचौक थाना इलाके में महिला को बाल पकड़कर सड़क पर घसीटने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि इस दौरान लात घूंसों से मारा गया। कपड़े फाड़ दिए गए। गलत हरकत की गई। 20 सितंबर की इस घटना के अब सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। पुलिस ने पूरे मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं।

थानाधिकारी भूपेंद्र ने बताया कि पीड़िता से मिली शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। थाने में दी रिपोर्ट में पीड़ित महिला ने बताया-वह चौड़ा रास्ता में रहती है। 20 सितंबर को रात करीब साढ़े 8 बजे उसके घर में पति और सास समेत करीब 20 महिला-पुरुष घुस आए। जबरन पकड़ा और मारपीट करने लगे।

मारपीट कर गले से सोने की चेन, टॉप्स, अंगूठी और पायल जबरन छीन लिए। पीड़िता ने बताया- लोगों ने अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए कहा- आज तुझे मार देंगे। इसके बाद जबरन कमरे से बाहर निकाल कर गली में ले आए। मौके पर मौजूद एक युवक से बचाने की गुहार लगाई। लेकिन किसी ने पुलिस को फोन नहीं किया। सास के साथ 8 से 10 महिलाएं थीं। पति के साथ भी लगभग इतने ही लोग थे। ये लोग बाल से घसीटते हुए गली में लात-घूंसे मारते हुए ले जाने लगे। इसी दौरान एक ने कपड़े भी फाड़ दिए। महिला ने गलत हरकत करने का भी आरोप लगाया।

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद ये लोग मुझे गाड़ी में डालकर बस्सी की तरफ ले गए। एक कमरे में बंद कर दिया। कुछ देर बाद सभी आरोपी मुझे बस्सी थाने लेकर गए। यहां पर सीआई बस्सी को पूरी कहानी बताई। इस पर बस्सी सीआई ने माणक चौक थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। बस्सी थाना पुलिस ने माणक चौक थाना पुलिस के सुपुर्द किया। इसके बाद शिकायत थाने में दी गई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here