
जयपुर। वुमनआरी फोरम द्वारा हाल ही में मैरीगोल्ड थ्योरी विषय पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य जीवन में हमारे उन महत्वपूर्ण लोगों को सम्मान देना था जो बिना प्रतिस्पर्धा के सुरक्षा, सहयोग और प्रोत्साहन देकर हमें आगे बढ़ने में मदद करते हैं। फोरम ने इसे मैरीगोल्ड पर्सन की भावना के रूप में प्रस्तुत किया।
संस्थापक नीलम सक्सेना ने कार्यक्रम में कहा कि वुमनआरी का लक्ष्य महिलाओं का ऐसा सशक्त समुदाय बनाना है, जहाँ हर सदस्य एक-दूसरे को प्रोत्साहित और संरक्षित करे। उन्होंने बताया कि मैरीगोल्ड थ्योरी इस मूल भावना को दर्शाती है — जब महिलाएँ एक-दूसरे का साथ देती हैं, तो हर कोई आत्मविश्वास के साथ खिलता है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय बहुभाषी कवयित्री दीपा सैनी रही, जिन्होंने अपनी जादुई काव्य प्रस्तुति से उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया और मैरीगोल्ड की भावना को जीवन और रिश्तों से जोड़ते हुए विशेष संदेश दिया।
इस अवसर पर गिफ्ट पार्टनर चांदनी और शिवानी (चांदनीज़ आर्ट बॉक्स) ने सदस्यों को कलात्मक रूप से तैयार की गई विशेष कुकीज़ भेंट कर कार्यक्रम को और यादगार बनाया। कार्यक्रम का संचालन शमीना नेहरा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कमेटी हेड मोनिका करवासरा ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में डॉ. पूजा रूंगटा, मनीषा सक्सेना, हंसा राठौड़ (श्रीपा), सोनिका मुंजाल, नीतू आहूजा, मंजरी चौहान, शिखा जैन, गुंजन कंडोई, सोनिया नागपाल, सविता सोनी, प्रियंका नागपाल और सुमन कंवर सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।



















