वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर समाज को भड़काने का काम वो ही लोग कर रहे है जो वक्फ की संपत्ति पर काबिज: मदन राठौड़

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को वक्फ सुधार जन जागरण अभियान की जयपुर शहर कार्यशाला को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर भ्रमित करने का आरोप लगाया।

0
341
The work of inciting the society regarding the Wakf Amendment Bill is being done by the same people who are in possession of Wakf property.
The work of inciting the society regarding the Wakf Amendment Bill is being done by the same people who are in possession of Wakf property.

जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को वक्फ सुधार जन जागरण अभियान की जयपुर शहर कार्यशाला को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर भ्रमित करने का आरोप लगाया। राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस और इंडी गठबंधन देशवासियों को गुमराह करके समाज का विघटन करने का प्रयास कर रहे है। समाज को तोड़ने का प्रयास, समाज में जाति वैमनस्य पैदा करने का प्रयास और समाज में वर्ग संघर्ष करने का प्रयास किया जा रहा है और समाज को भड़काने का काम वो ही लोग कर रहे है जो वक्फ की संपत्ति पर काबिज है। ऐसे में हम सभी को ‘‘वक्फ संशोधन विधेयक 2025‘‘ को लेकर वस्तु स्थिति समाज के सामने रखने का प्रयास करना होगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि संपूर्ण इंडी गठबंधन गांधी परिवार के लिए काम कर रहा है। गांधी परिवार को समृद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्पसंख्यकों के साथ सभी वर्ग के लोगों को समृद्ध करने का प्रयास कर रहे है। इस दिशा में कार्य करते हुए मोदी सरकार ने तीन तलाक पर कानून बनाकर मुस्लिम बहनों के सम्मान के लिए कार्य किया, पीएम आवास योजना में मुस्लिम बहनों के नाम आवास पट्टे जारी करने का ऐतिहासिक कार्य किया। मोदी सरकार सभी धर्म, समुदाय और वर्ग के उत्थान के साथ उनके सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रयास कर रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि वक्फ संशोधन का मुख्य उद्देश्य वक्फ की 38 लाख एकड़ जमीन से होने वाली आय का उपयोग गरीब मुस्लिम भाई-बहनों के लिए किया जाए। अल्लाह को दान में दी गई जमीन वक्फ संपत्ति है, अब अल्लाह की संपत्ति से होने वाली आय उस समाज के उत्थान के लिए लगनी चाहिए, लेकिन समाज के कुछ मठाधिशों ने वक्फ की संपत्ति से अपना घर भरने का काम किया है। गरीब मुस्लिम वर्ग को लाभ ना देकर स्वयं या परिवार को लाभान्वित किया जा रहा है। मोदी सरकार का प्रयास है कि देश का गरीब वर्ग समृद्ध और सशक्त होगा तो देश समृद्धी की ओर अग्रसर होगा, लेकिन कांग्रेसी नेताओं ने कभी गरीब वर्ग की चिंता नहीं की।  
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि अल्लाह को संपत्ति दान करने के लिए सक्षम होना जरूरी है, लेकिन कांग्रेस ने मुस्लिम वर्ग को समृद्ध, शिक्षित और समर्थ होने ही नहीं दिया गया। कांग्रेस ने मुस्लिमों का उपयोग केवल और केवल वोट बैंक के लिए किया। मुसलमानों को किसी भी एक पार्टी का बनकर नहीं रहना चाहिए। जो भी पार्टी समाज के लिए काम करें, समाज के लोगों की सेवा करें, उसी पार्टी को अपना आशीर्वाद देना चाहिए। कांग्रेस, औवेसी या अन्य इंडी गठबंधन के लोगों ने कभी भी गरीब मुसलमान को आगे बढ़ने नहीं दिया। ये लोग हमेशा भड़काने और बांटने का काम करते है। इनके द्वारा सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेकी जा रही है। औवेसी जैसे लोग सिर्फ अराजकता पैदा करना चाहते है, समाज में वर्ग संघर्ष पैदा करना चाहते है, इससे देश कमजोर होगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार ऐसा कभी होने नहीं देगी।
कार्यशाला में भाजपा जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और अभियान के प्रदेश संयोजक कैलाश चौधरी, विधायक कालीचरण सराफ, बाल मुकुंद आचार्य, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष अमित गोयल, मेयर सौम्या गुर्जर, भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक,अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती,भाजपा नेता चंद्रमोहन बटवाडा सहित भाजपा पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here