जयपुर। रामपुरा डाबड़ी सीकर रोड जयपुर में स्थित श्री पारदेश्वर महोदव धाम में जय श्री महाकाल सेवा धर्मार्थ संस्थान के तत्वावधान में महामंडलेश्वर शक्तिपाताचार्य स्वामी नारदानंद महाराज के सानिध्य में 11 से 15 जनवरी तक विश्व का वृदह पारद शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। शनिवार 11 जनवरी को प्रात सवा 9 बजे विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एक ही परिधान में मंगल गीत गाती हुई मंदिर प्रारंग में पहुंचेगी। कलश यात्रा के पश्चात प्रतिदिन प्राण-प्रतिष्ठा तक आचार्य पंडित कृष्ण कुमार शास्त्री के सानिध्य में पूजा,यज्ञ, हवन एवं सवा लाख रुद्राक्षों का अभिषेक पूजन किया जाएगा। 15 जनवरी को विधि विधान से पारद शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को सवा लाख रुद्राक्ष का स्वामी नारदानंद महाराज वितरण करेंगे। जिसके पश्चात दोपहर सवा दो बजे से मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा। शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।




















