जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
जीआरपी थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि सांगानेर सदर के गोविंदपुरा निवासी रवि नामा (26) ने आत्महत्या की है। जो फाइनेंस एजेंट का काम करता था। जो शुक्रवार सुबह बाइक लेकर घर से अपने काम पर निकला था। दोपहर को रवि ने अपने बड़े भाई गणेश को कॉल कर कहा कि उसने जहर खा लिया है और मरने जा रहा है। इसके बाद कॉल काट दिया। रवि से बात करने के लिए गणेश ने बार-बार कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।
परिवार के सदस्यों को कॉल कर गणेश ने रवि के बारे में बताया तो परिजन और रिश्तेदार सभी उसकी तलाश में जुट गए। वहीं कुछ देर बाद ही मालपुरा गेट थाना पुलिस को मुहाना मोड़ वाली पुलिया के रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव पड़ा मिला। क्षेत्र अधिकार से बाहर होने पर मुहाना थाना पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर उसकी बाइक खड़ी मिली। मृतक की पहचान के बाद परिजनों को कॉल कर सूचना दी गई। जहां महात्मा गांधी हॉस्पिटल में शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।