जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में सोमवार दोपहर को एक युवक ने पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिले पर पुलिस मौके पर पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जयपुरिया स्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।
जांच अधिकारी एसआई कविता ने बताया कि थाना इलाके में स्थित आदिनाथ नगर में युवक का शव पेड़ से लटका मिलने की सूचना मिली थी। शव मिलने की सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस के मौका-मुआयना करने शव को फंदे से नीचे उतारा। मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को जयपुरिया अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र 35—40 के बीच है। पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में युवक ने रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है। इसके बाद ही आत्महत्या के कारण का पता चलेगा।