जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जयपुर शहर में बाइक स्टंट कर रहे बाइक सवारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आमेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पावर बाइक से स्टंट कर स्वयं और राहगीरों की जान खतरे में डालने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है और साथ ही उसकी बाइक को भी जब्त किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि आमेर थाना इलाके में स्थित आमेर महल के सामने मावठा पर बाइक स्टंट का एक विडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहा था।
जिसमें बाइक सवार एक युवक पावर बाइक से स्टंट करके न केवल स्वयं की,बल्कि अन्य राहगीरों की जान खतरे में डाल रहा था। जिस पर पुलिस ने बाइक रजिस्ट्रेशन के आधार पर आरोपित युवक साहिल बावरिया निवासी झोटवाड़ा गिरफ्तार किया है और स्टंट में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गई।