जयपुर। मोतीडूंगरी थाना इलाके में ऑनलाइन गेमिंग की लत के चलते एक युवक घर छोड़कर भाग निकला। गेमिंग की लत के चलते समझाने के लिए मां अक्सर डांटा करती थी। मां ने घर छोड़कर भागे बेटे की गुमशुदगी दर्ज करवाई है।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सुघड सिंह ने बताया कि मोतीडूंगरी के मीणा कॉलोनी निवासी महिला ने 25 वर्षीय बेटे की गुमशुदगी दर्ज करवाई है कि उनकी बहू अपने पीहर में शादी समरोह में शामिल होने गई थी। घर पर मां-बेटा ही मौजूद थे। बेटे को ऑनलाइन गेमिंग की बुरी आदत थी।
ऑनलाइन गेमिंग की लत को छोड़ने के लिए कई बार समझाया। इस बात को लेकर उसे कई बार समझाते थे,वो नहीं मानता था। ऑनलाइन गेम खेलने छोड़ने को लेकर समझाने के लिए अक्सर डांटा करती थी। रात के समय बेटे के मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल पर करीब 20-25 मिनट बात करते रहा। उसके बाद चुपचाप घर छोड़कर चल गया। बेटे के वापस घर नहीं लौटने पर कॉन्टैक्ट का प्रयास किया। मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आने पर काफी ढूंढा, लेकिन बेटे का पता नहीं चला।




















