जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते चुन्नी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।मेडिकल इत्तला पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया।
थानाधिकारी उदयभान यादव ने बताया कि सहारनपुर ,उत्तर प्रदेश हाल महावीर नगर निवासी शिवानी (22) पुत्री राजेश ने अज्ञात कारणों के चलते अपने कमरे में चुन्नी का फंदा बनाया और उससे लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली वो अपने माता-पिता के साथ ही रहती थी। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह पिता अपने काम पर चले गए और उसकी मां करीब 12 बजे छत पर धूप में बैठने चली गई।माँ के छत पर जाते ही पीछे से शिवानी अपने कमरे में गई और चुन्नी से फंदा लगा कर जान दे दी। घटना की जानकारी उसकी मां को 15 मिनट बाद नीचे आने पर चली।
बेटी को पंखे पर लटका देख मां की चीख-पुकार निकल गई। शोर -शराबे की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतार मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से शिवानी को पास ही के प्राईवेट अस्पताल में भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल इत्तला पर प्राइवेट अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर युवती के आत्महत्या के कारणों का पता करने में जुट गई है।




















