युवती ने होटल में चुन्नी के फंदे से लटककर दी जान

0
163

जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में दिल्ली से जयपुर घूमने आई एक युवती ने होटल के कमरे में चुन्नी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जयपुरिया अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने होटल कर्मचारियों से मिली युवती के आधार कार्ड के अनुसार उसकी शिनाख्त कर मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी।

परिजनों के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस को मृतका के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल से एफएसएल टीम की सहायता से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

थानाधिकारी लखन सिंह खटाना ने बताया कि सना (21) पुत्री नौशाद दिल्ली के राजीव नगर करावल नगर की रहने वाली थी और चार दिन पहले ही 21 नवंबर को उसने वीटी रोड स्थित एक होटल में किराए पर कमरा लिया था। चार दिन होटल में रहने और घूमने फिरने के बाद उसके दोस्त इदरीश ने होटल का भुगतान भी किया। 25 नवंबर रात करीब सवा 11 बजे इदरीश सना से मिलने के लिए होटल पहुंचा तो सना ने दरवाजा नहीं खोला। इस पर ईदरीस को लगा वो सो गई होगी।

26 नवंबर सुबह 11 बजे तक सना कमरे से बाहर नहीं आई। ईदरीस को बुलाकर होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया, काफी आवाज लगाने और कॉल करने के बाद भी सना ने जवाब नहीं दिया। शक होने पर होटल कर्मचारियों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो सना सुन्नी के फंदे से झूलती हुई मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here