जयपुर। करधनी थाना इलाके में मारपीट कर एक युवक से लूट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बाइक पर आए नकाबपोश बदमाशों ने रास्ता भटकने पर मदद करने के बहाने उसे बाइक पर बैठाया और फिर सुनसान जगह मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन बाइक सवार लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस ने बताया कि करधनी के लालचंदपुरा निवासी प्रहलाद यादव (40) ने मामला दर्ज करवाया है कि होली पर्व पर रात को पैदल-पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो लड़के उसके पास आकर रुके और रास्ता भटकने की कहकर हाथोज कालवाड़ जाने का रास्ता पूछा। उसके बाद मदद करने की कहकर रास्ता बताने के लिए साथ चलने की कहा।
रास्ता बताने के लिए वह भी बाइक पर उनके साथ बैठकर रवाना हो गया। कुछ दूरी पर सुनसान जगह ले जाकर नकाबपोश दोनों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश कर रही है।




















