युवक को अगवा कर सुनसान स्थान पर ले जाकर पीटा, नकदी व सोने की चेन लूट ले गए

0
285

जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में कार सवार चार-पांच बदमाशों ने बाइक सवार युवक को रोका और मारपीट कर अगवा कर सुनसान स्थान पर ले गए। बदमाशों ने वहां पर युवक से जमकर मारपीट की और उससे नकदी व सोने की चेन छीन ली। इसके बाद बदमाश उसे घायल अवस्था में टोल के पास पटक कर फरार हो गए। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।

पुलिस के अनुसार यादगारपुरा गरुडवासी निवासी राजेश चौधरी ने मामला दर्ज करवाया कि वह घर से जयपुर जा रहा था। बरखेड़ा टोल के पास कार सवार हेमराज, नेहरू, सुरजन और एक अन्य ने गाडी आगे लगाकर उसे रोका और उसे अगवा कर सुनसान स्थान पर ले गए। वहां पर बदमाशों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। बदमाशों ने युवक से 8 हजार रुपए और सोने की चेन छीन ली। इसके बाद बदमाश उसे कार में डालकर घायल अवस्था में टोल के पास छोड़कर फरार हो गए। इस पर पीडित थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की शिकायत दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here