महिला पडौसी के मकान में बेटी को खेलने लेकर गई , पीछे से मकान में चोरी

0
161
Theft in SDM's Sune house
Theft in SDM's Sune house

जयपुर। एक महिला को मकान खुला छोड़कर पडौसी के मकान को बेटी को खेलने के लिए लेकर जाना भारी पड़ गया। पीछे से चोर मकान में घुसे और जेवरात-नकदी लेकर चलते बने। घटना के सम्बंध में पीड़ित ने श्याम नगर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार मोतीनगर बी कटेवा नगर निवासी मुकेश चंद्र ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने काम पर चला गया। उसकी पत्नी मकान खुला छोड़कर सामने वाले घर पर बेटी को खेलने के लिए लेकर चली गई। पीछे से चोर मकान में घुसे और चांदी की पायजेब, कोदनी, सटका, सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, तीन सिक्के, चांदी के लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, बेटे के चांदी के चंदा,सूरज और तोडिया व नकदी ले गए। घटना का पता पत्नी के वापस घर लौटने पर लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

घर के बाहर से आटा चक्की से भरी पिकअप चोरी

हरमाड़ा थाना इलाके में चोर घर से बाहर से आटा चक्की से भरी पिकअप पार कर ले गए। चोरी यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार बालाजी कॉलेज के पास रहने वाले मुन्सी मोहम्मद ने मामला दर्ज करवाया कि उसने घर के बाहर पिकअप खड़ी की थी। चोर दिनदहाड़े घर के बाहर से उसकी पिकअप ले गए। पिकअप में 30 आटा चक्की और 20 मोटर रखी थी। वारदात शाम करीब साढ़े चार बजे की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here