जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में एक मैरिज गार्डन में लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात सहित रूपये की चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मेहमान बनकर आए दो बदमाश नजर बचाकर बैग चोरी कर ले गए। मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी फुटेज में दोनों बदमाशों की करतूत कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।
थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि चौमू निवासी इंदू देवी सोनी ने मामला दर्ज करवाया है कि 29 नवंबर को उसके बेटे राहुल सोनी की शादी का कार्यक्रम राजावास स्थित मेरिकल मैरिज गार्डन में चल रहा था। स्टेज पर फोटो खिंचवाने के दौरान इंदु देवी ने हाथ में लगा बैग पास ही कुर्सी पर रख दिया। कुछ देर बाद बैग संभालने पर गायब मिला। काफी ढूंढने के बाद भी बैग नहीं मिलने पर चोरी का पता चला।
मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर सामने आया कि शादी कार्यक्रम के दौरान दो बदमाश मेहमान बनकर मैरिज गार्डन में घुस आए। नजर बचाकर बदमाश उनका बैग चोरी कर ले गए। वारदात के दौरान बैग में सोने-चांदी के जेवरात और ढाई लाख रुपए रखे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।