फिर दो स्कूलों को मिला बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल

0
190

जयपुर। राजधानी जयपुर के प्रतिष्ठित ‘द पैलेस स्कूल’ और एसएमएस को बुधवार को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एक ईमेल के जरिए भेजी गई है, जिसने न सिर्फ स्कूल प्रशासन, बल्कि पूरे शहर के लोगों को दहशत में डाल दिया है। यह कोई पहला मौका नहीं है, जब इस स्कूल को निशाना बनाया गया है। इसी साल जून और जुलाई में भी इसी तरह की धमकियां आ चुकी हैं। हालांकि हर बार यह सिर्फ अफवाह साबित होती है।

दोनों स्कूलों रात मेल कर दी गई थी धमकी

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि ‘द पैलेस स्कूल’ और एसएमएस को मंगलवार देर रात को मेल कर धमकी दी गई थी। जब स्कूल स्टाफ ने सुबह मेल देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। दोनों स्कूलों में बम निरोधक दस्ता, एटीएस और डॉग स्क्वायड की टीम सर्च करने पहुंची। लेकिन कुछ नहीं मिला। वहीं बच्चों को वापस घर भेज दिया गया था। टीम स्कूलों की हर जगह और क्लास रूम के चप्पे-चप्पे पर छानबीन की।

1.45 बजे तक सभी बच्चों को बाहर निकाल लो

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि माणक चौक थाना इलाके में स्थित द पैलेस स्कूल को मेल किया गया था कि ‘द पैलेस स्कूल के कक्षा 4-7 के क्लासरूम और टॉयलेट में 2 टीएनटी आईईडी विस्फोट होने वाला हैं। 1.45 बजे तक सभी बच्चों को बाहर निकाल लो।’ गौरतलब है कि द पैलेस स्कूल को तीन महीने में तीसरी बार धमकी मिली है।

एसएमएस स्कूल की एक-एक क्लासरूम की ली तलाशी

वहीं एसएमएस स्कूल को भी मेल आया था, जिसका बुधवार सुबह पता चला। पता लगने पर स्कूल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। बिना देर किए पूरे स्कूल को खाली कराया गया और बच्चों को सुरक्षित उनके घर भेज दिया गया। स्कूल परिसर में बम निरोधक दस्ता, एटीएस और डॉग स्क्वायर्ड टीमों ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली, लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी कोई भी संदिग्ध वस्तु या बम नहीं मिला।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि साइबर टीम मेल के बारे में जानकारी जुटा रही है। मेल किस आईपी एड्रेस से लिखा गया है, इस पर काम किया जा रहा हैं। इसके अलावा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल की मदद से ईमेल भेजने वाले शख्स की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here