मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता

0
325
3 thousand 100 kg mehndi will be offered to Motidungari Ganesh ji on Sinjare.
3 thousand 100 kg mehndi will be offered to Motidungari Ganesh ji on Sinjare.

जयपुर। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में शुकव्रार देर रात से ही श्रद्धालु कतारों में लग गए। जयपुर ग्रामीण के श्रद्धालु पदयात्रा के रूप में ध्वज लेकर मंदिर पहुंचे। सुबह चार बजे मंगला आरती में हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इसके बाद दर्शनार्थियों की संख्या लगतार बढ़ती गई। दोपहर से पूर्व तक श्रद्धालुओं के छोर जेडीए सर्किल, रिजर्व बैंक और उधर त्रिमूर्ति सर्किल तक पहुंच गया। महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में सुबह विशेष पूजन के बाद श्रृंगार आरती की गई। भोग आरती दोपहर सवा 2 बजे हुई।

प्रथम पूज्य ने स्वर्ण मुकुट धारण कर चांदी के आसन पर विराजमान होकर श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। मोती, सोना, पन्ना, माणक सहित अन्य रत्नों का नौलखा हार आकर्षण का केन्द्र रहा। श्रद्धालुओं ने जयकारों से मंदिर को गणेश जी महाराज की जय के जयकारों से गूंजायमान कर दिया। पुलिस और स्वयंसेवकों ने दर्शन करवाने की व्यवस्थाएं संभाली। दिव्यांग जनों को व्हील चैयर पर बैठाकर दर्शन कराए गए। दर्शनार्थियों का तांता देर रात तक लगा रहा।

दर्शनार्थियों को पिलाया पानी-शर्बत:-

गणेश चतुर्थी पर दर्शन करने श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सेवाभावी संस्थाओं ने सेवाएं दीं। कतार में लगे दर्शनार्थियों को पानी और शर्बत पिलाया। दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को आइसक्रीम खिलाई।

गणेश मित्र मंडल के शोभित खंडेलवाल, मनीष भारद्वाज, अंकित साहू, गोवर्धन सुथार, जतिन टुंडवाल, अनिकेत मिड्ढा, आर्यन गौतम, गगन शर्मा, आदित्य शर्मा, मनन पुरोहित, यशराज सिंह राठौड़, अक्षत खंडेलवाल एवं अन्य ने सेवा कार्य किया। करीब 750 लीटर शरबत और 151 बॉक्स आइसक्रीम वितरित की गई।

देर रात किया ट्रैफिक डायवर्ड-

मोती डूंगरी गणेश मंदिर गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में शुक्रवार देर रात से ही मंदिर परिसर से डेढ़ किलो मीटर की लंबी लाईन लग गई। जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया। पुलिस ने बैरिकेट लगाकर त्रिमूर्ति सर्किल से लेकर जेडीए सर्कल के तक बैरिकेट लगाए। वही आरबीआई तिराहा से गणेश मंदिर के बीच तख्तेशाही रोड,धर्म सिंह सर्कल से लेकर गणेश मंदिर के तरफ आने-जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया।

सीसीटीवी कैमरों से ही निगरानी-

गणेश चतुर्थी पर मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्ठि से 62 क्लोज सर्किट कैमरे लगाए। इन कैमरों से सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गई। इन कैमरों में 6 डीएफएमडी व 6 एचएसडी कैमरों का उपयोग किया गया।

भीड़ नहीं लगे इसलिए लगाई 6 लाईन-

गणेश चतुर्थी पर मंदिर प्रशासन ने बढ़ते जन सैलाब को देखते हुए भीड़ में श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो इसके 6 लाइन आने के लिए व 6 लाइन जाने के लिए लगाई गई। इसके अलावा निशक्तजनों और वृद्वजनों के लिए 30 ई-रिक्शे लगाए गए। ई-रिक्शा चालकों ने वृद्वजनों और निशक्तजनों को मंदिर लाने –ले जाने की व्यवस्था संभाली।

आठ सितंबर निकलेगी शोभायात्रा:-

आठ सितंबर को भगवान श्री गणेश शहर भ्रमण पर निकलेंगे। इस दौरान मोती डूंगरी गणेश मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा शाम को मोती डूंगरी मंदिर से रवाना होकर एमडी रोड, जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, नाहरगढ़ रोड होते हुए गढ़ गणेश मंदिर तक पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here