रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं, लेकिन दोपहर के बाद पूर्णिमा तिथि पूर्ण

0
180
Rakshabandhan
Rakshabandhan

जयपुर। भाई-बहन के स्नेह के पर्व रक्षाबंधन (9 अगस्त) को भद्रा का साया न के बराबर रहेगा। भद्राकाल 9 अगस्त को सूर्योदय से पहले ही समाप्त हो जाएगा। बहनें बिना किसी चिंता के राखी बांध सकेंगी। लेकिन राखी बांधने के लिए थोड़ी जल्दी करनी पड़ेगी। क्योंकि दोपहर बाद एकम तिथि लग जाएगी।

भद्राकाल 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे से शुरू होकर उसी रात 1:52 बजे समाप्त हो जाएगा। इसके बाद 9 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा की उदया तिथि रहेगी। दिनभर शुभ मुहूर्त रहेगा। विशेष रूप से दोपहर 1:24 बजे तक राखी बांधना बेहद शुभ माना गया है।

ज्योतिषाचार्य बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि इस साल रक्षाबंधन पर कई शुभ योग बन रहे हैं, जो इस पर्व को और भी खास बनाते हैं। सौभाग्य योग, शोभन योग, और सर्वार्थ सिद्धि योग इस दिन मौजूद होंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन योगों में किए गए कार्य शुभ फलदायी होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि लाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here