बजट में राजस्थान की जनता को राहत प्रदान करने के लिए किसी प्रकार का कोई प्रावधान नहीं : डोटासरा

0
363
Govind Singh Dotasara
Govind Singh Dotasara

जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अंतरिम बजट में राजस्थान की जनता को राहत प्रदान करने के लिए किसी प्रकार का कोई प्रावधान नहीं किया बल्कि चुनावों में जनता से पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के वादे को भी नहीं निभाया गया, जिससे प्रदेश की जनता न सिर्फ निराशा है बल्कि प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की गारंटियों पर विश्वास नहीं रहा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीयकृत एवं केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा राजस्थान के 19 हजार किसानों की भूमि जिसे कुर्क किया गया है का मुआवजा देने का वादा किया था किंतु भाजपा सरकार के अंतरिम बजट में इस वादे की भी अनदेखी कर किसानों के साथ वादाखिलाफी की गई है।

डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की पूववर्ती सरकार के शासन में निकाली गई 1 लाख 10 हजार से अधिक नौकरियां परीक्षा पश्चात् प्रक्रियाधीन है किन्तु युवाओं को नियुक्ति देने का कार्य भाजपा की सरकार ने नहीं किया है और 70 हजार नौकरियों की घोषणा कर भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि किस विभाग में कितनी नियुक्तियां निकाली जाएंगी इसका खुलासा वित्त मंत्री द्वारा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कानून बनाकर प्रावधान किया था कि बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन में प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी, बजट में यही बढ़ोतरी की गई है जो कि भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धि होने की बजाए कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार को श्रेय जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट से राजस्थान की जनता पूर्णतया निराश है तथा इस बजट में प्रदेश के विकास एवं आमजन के लाभ के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here