किडनी ट्रांसप्लांट कांड की सीबीआई जांच हो :डॉ सुनील धायल

0
319

जयपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुनील धायल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से प्रदेश में फर्जी एनओसी से किडनी ट्रांसप्लांट से जुड़े मामले की जांच सीबीआई से या उच्च न्यायालय के जज की निगरानी में करवाने की मांग की है। धायल ने कहा कि यह एक अति गंभीर मामला है और इसके तार कई बड़े लोगो से जुड़े है इसलिए राज्य की कोई जांच एजेंसी स्वतंत्र रूप से जांच नही कर पाएगी।

इस रैकेट में जो भी शामिल हो उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाया जाए । इस की जांच यदि सीबीआई से कराई जाए तो पूरे मामले की सच्चाई सामने आए। पहले भी हुए किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट में राजस्थान मुख्य रूप से शामिल था और वैसे ही रैकेट की पुनरावती राजस्थान में होना शर्मनाक है। यदि मौजूदा सरकार ने इस मामले को दबाने या किसी को बचाने का प्रयास किया तो आम आदमी पार्टी सड़क पर आंदोलन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here