कैफे में रखे एलपीजी सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, आसपास की इमारतों में लगी आग

0
140

जयपुर। जगतपुरा इलाके में बुधवार सुबह अचानक से कैफे में रखे सिलेंडर में आग लग गई। जिसका बाद उसमें जोरदार ब्लॉस्ट हो गया और आसपास की इमारतों में भी आग लग गई। इस आग ने मोहल्ले में घर के बाहर खड़े वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि इलाके में स्थित एक कैफे में खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान एलपीजी सिलेंडर में से गैस लीक होने लगी और देखते ही देखते सिलेंडर ने आग पकड ली। तभी अचानक से तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। गनीमत ये रहीं इस हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here