कार में सीएनजी भरते समय गैस के रिसाव से मचा हडकंप

0
304

जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में शनिवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। कार में सीएनजी भरते समय अचानक से गैस का रिसाव होने लग। रिसाव देख मौके पर ही अपने वाहनों को छोड़ वाहन चालक दूर भाग खड़े हुए। वहीं कुछ चालक अपनी गाड़ियों को धक्का देकर पेट्रोल पंप से बाहर निकाल लाएं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा रोड स्थित बीपी पेट्रोल पंप एक कार में गैस भरने के दौरान अचानक रिसाव शुरू हो गया। गैस का रिसाव काफी देर तक होता रहा। काफी दूर तक गैस रिसाव की आवाज सुनाई दी। हालांकि इस दौरान पेट्रोल पंप कर्मचारी लापरवाही बरतते हुए कुछ गाड़ियों में ईंधन डालते नजर आए। आमजन से सजगता दिखाते हुए अपनी-अपनी गाडियों को लेकर दूर जाकर खड़े गए।

जयपुर में ऑटो में यात्री बनकर लूटपाट करने वाला गैंग सक्रिय

राजधानी में यात्री बनकर ऑटो, ई रिक्शा सहित अन्य वाहनों में यात्रा के दौरान आमजन के जेवरात, नगदी पार करने वाली गैंग सक्रिय है। करणी विहार थाना इलाके में ऑटो में सवार महिला के एक युवती से जेवरात पार कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार सिवार मोड निवासी गजराज सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पत्नी राजकंवर ऑटो में सवार होकर बाजार जा रही थी उसके बैग में ज्वैलरी रखी थी। ऑटो में पहले से एक युवती सवार थी। जब पीडिता ने गतव्यं पर पहुंच कर ऑटो से उतरने के बाद अपना बैग संभाला तो उसके रखे जेवरात नहीं मिले। महिला 200 फीट बाईपास पर ऑटो से उतरी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here